आज विश्वविद्यालय परिसर के विज्ञान संकाय से #स्वच्छता_पखवाड़ा की शुरुआत #हरियाली_गुरू_श्री_एन०बी०सिंह के नेतृत्व में किया गया ।
इस मौके पर सौरभ,शशांक,गौरव,नीतीश,मोनिश आदि मौजूद रहे।
इस महायज्ञ की शुरूआत हो चुका है और हम सब का दायित्व है कि अपनी कक्षाओं एवम आसपास के परिसर को स्वच्छ रखें।
इसकी आगे की कड़ी में भी स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सफाई किया जाएगा ।
आप सभी सादर आमंत्रित हैं….
एक कदम विश्वविद्यालय स्वच्छता की ओर……….